भारत में #Launch हुआ Vivo V7+, मिलेगा #Full व्यू डिस्प्ले #Prize ₹21990

नई दिल्ली। लंबे समय बाद आखिरकार #Vivo ने गुरुवार को भारत में अपना फोन लॉन्च कर ही दिया।कम्पनी ने अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन V7+ को लॉन्च किया है। इस #SmartPhone की खासियत इसका फ्रंट कैमरा और फुल व्यू डिस्प्ले है।

1. Prize–₹21990 रुपए मात्र
2. 15 सितंबर से उपलब्ध रहेगा।
3. 7 सितंबर से फ्लिपकार्ट और #Amezon इंडिया पर उपलब्ध
4. वेबसाइट से प्री-बुक किया जा सकता है।

लॉन्च के दौरान भारत में कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर और मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह भी इवेंट में मौजूद रहे।

Vivo V7+ में 15.21 cm (5.99) HD फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है और ये Funtouch OS 3.2 बेस्ड एंड्रायड 7.1 नूगट पर चलता है।

इतनी मेमोरी रहेगी
4GB रैम के साथ 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

450 प्रोसेसर की बैटरी
ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी बैटरी 3225 mAh की दी गई है।

कैमरे की यह रहेगी खासियत
इसके मेजर सेक्शन कैमरे की बात करें तो ग्राहकों को इसके रियर में f/2.0 अपर्चर और डुअल LED फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

सेल्फी के लिए बेस्ट ऑप्शंस
सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन को खास बनाते हुए कंपनी ने इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 24MP HD का कैमरा दिया है। कंपनी ने जानकारी दी कि इसमें एंडवांस्ड Bokeh मोड दिया गया है, जिससे यूजर्स क्लियर बैकग्राउंड ब्लर प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही गेमिंग एक्सपिरियंस को खास बनाने के लिए कंपनी के गेम के दौरान इनकंमिंग कॉल और मैसेज को कैंसल करने का ऑप्शन दिया है।


इसमें कुछ बेहतरीन फीचर्स भी है..
फेशियल रिक्गनिशन से फोन अनलॉक करने के लिए फेस एक्सेस दिया गया है, साथ ही स्मार्ट स्क्रिन स्प्लिट, आई प्रोटेक्शन मोड और ऐप क्लोन दिया गया है। इसकी मदद से यूजर्स एक ऐप में ही दो अलग-अलग अकाउंट बना सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए यह सब
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, Micro-USB, 3.5mm ऑडियो जैक और FM रेडियो मौजूद है। इस स्मार्टफोन को शैंपेन गोल्ड और मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment