जयपुर। साध्वियों के साथ बलात्कार के दोषी गुरमीत राम रहीम को लेकर उनके अनुयायियों का उनसे मोहभंग हो रहा है। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख की तस्वीरें ऐसी हालत में मिली हैं, जिनसे यह संदेह और पुख्ता हो जाता है। ये फोटो नाले किनारे फेंके हुए मिले हैं। कुछ तस्वीरें तो जली हुई हैं। ये तस्वीरें नाले में पड़ी हैं और एक शख्स (जिसका चेहरा छुपा है) चुपचाप बस उसे देख रहा है।
इससे साफ पता चलता है कि रेप मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद धीरे-धीरे लोगों में बाबा को लेकर प्रेम दरक रहा है। बता दें कि साध्वियों से रेप के मामले में गुरमीत राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने 20 साल कैद की सजा दी है। उन्हें रोहतक की सुनारिया जेल में रखा गया है। राम रहीम को दोषी करार दिए जाने वाले दिन हुई हिंसा में 30 से ज्यादा लोगों की जान गई थी।
हनीप्रीत की चिट्ठी वायरल: सोशल मीडिया में हनीप्रीत इंसा के बारे में यह खबरें चल रही हैं कि वह विदेश भाग चुकी है। इसके साथ एक चिट्ठी दिखाई जा रही जिसमें लिखा है कि वह फतेहाबाद निवासी विकास के साथ जा रही है और सुरक्षित है। इस पत्र में रोहतक निवासी संजय, झज्जर निवासी जितेंद्र कुमार और हिसार निवासी वेदप्रकाश के हस्ताक्षर हैं। यह तीनों वही व्यक्ति हैं, जिनके बारे में यह कहा जा रहा है कि बीती 25 अगस्त की रात हनीप्रीत जेल से बाहर आकर इन्हीं तीनों के साथ गई थी।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment