Good News : 4.50 लाख पेंशनर्स को मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ

भोपाल। चुनावी साल में हर वर्ग को साधने में लगी सरकार ने प्रदेश के 4.60 लाख पेंशनर्स को केंद्र के समान सातवें वेतनमान का लाभ देने की बात कही है। नए प्रस्ताव के अनुसार पेंशनर्स को 1 जनवरी 2016 से मिल रही पेंशन में 10 के बजाय 14 प्रतिशत का फायदा होगा। यानी सभी पेंशनर्स को पांच सौ से पांच हजार रुपये का ज्यादा लाभ मिलेगा। 

 बता दें कि विधानसभा के बजट सत्र में सरकार ने पेंशन में 10 प्रतिशत लाभ देने की घोषणा की थी। लेकिन, यह पहला मौका होगा जब सरकार विधानसभा में की गई इस घोषणा में बदलाव कर रही है। वहीं इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री की भी सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। खास बात यह है कि सीएम जल्दी ही पेंशनर्स की पंचायत बुलाने जा रहे हैं, जिसमें राज्य के पेंशनर्स को केंद्र के समान सातवां वेतनमान देने की घोषणा करने की संभावना है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment