कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुरुवार 3/4/18 को ईडन गार्डन में मैच खेला जाना है। केकेआर के आलराउंडर नितीश राणा पीठ की तकलीफ से उबर नहीं सके हैं, जिसके चलते उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। कोलकाता आठ मैचों में चार जीत और चार हार के साथ अंकतालिका में चौथे नंबर पर है। गुरुवार को चेन्नई के खिलाफ होने वाले मैच के बाद उसे छह मई को मुंबई इंडियंस से भिड़ना है।
राणा पीठ दर्द के चलते बुधवार को प्रैक्टिस सेशन में भी नहीं दिखे। टीम के अधिकारी का कहना है कि राणा के पीठ के निचले हिस्से में तकलीफ है। मेडिकल टीम मैच से पहले ही उन्हें खिलाने को लेकर फैसला करेगी। नितीश राणा ने इस सीजन 8 मैचों में 31.25 की औसत से 188 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह 4 विकेट भी झटक चुके हैं।
राणा पीठ दर्द के चलते बुधवार को प्रैक्टिस सेशन में भी नहीं दिखे। टीम के अधिकारी का कहना है कि राणा के पीठ के निचले हिस्से में तकलीफ है। मेडिकल टीम मैच से पहले ही उन्हें खिलाने को लेकर फैसला करेगी। नितीश राणा ने इस सीजन 8 मैचों में 31.25 की औसत से 188 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह 4 विकेट भी झटक चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment