मजदूर दिवस के मौके पर आमिर खान के पानी फाउंडेशन के माध्यम से महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित जिलों में बरसात के पानी को रोकने की मुहिम में आलिया भट्ट ने हिस्सा लिया।

आमिर खान ने पानी फाउंडेशन के माध्यम से लोगों से आह्वान किया था कि वो एक मई से महाराष्ट्र के जिलों में सूखा झेल रहे इलाकों में बरसात के पानी को रोकने के लिए तालाब बनवाने में मदद करें और इसके लिए श्रमदान करें।

महाराष्ट्र स्थित लातूर के एक गांव से आमिर के साथ आलिया ने इस अभियान की शुरुआत की। आमिर खान का पानी फाउंडेशन महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित जिलों में पानी बचाने के उपाय तलाश रहा है, जिसमें उन्हें काफी हद तक सफलता भी मिली है।

0 comments:
Post a Comment