जम्मू-कश्मीर में LOC पर सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में बुधवार को सेना ने पाकिस्तान की तरफ से की जा रही आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया। लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) से घुस रहे तीन आतंकियों को सेना ने मार गिराया। केंद्र ने रमजान के दौरान जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन पर रोक लगाई है। इसके बाद से लगातार घुसपैठ की कोशिश हो रही है।


आतंकियों की तलाश शुरू
सेना के प्रवक्ता ने कहा कि हमें एलओसी पर बुधवार को कुछ संदिग्ध लोगों की हलचल दिखाई दी थी। ये आतंकी थे जो घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना ने उन्हें समर्पण करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए। अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीमापार से बड़ी तादाद में आतंकी घुसपैठ की कोशिश में हैं। हालांकि, सेना मुस्तैद है।

लश्कर ने ली हाजिन कैंप पर हमले की जिम्मेदारी
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बांदीपोरा जिले के हाजिन में मंगलवार देर रात सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। लश्कर के प्रवक्ता अब्दुल्ला गजनवी ने श्रीनगर में एक न्यूज एजेंसी को फोन कर हमले के पीछे अपने संगठन का हाथ होने का दावा किया।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment