भोपाल। भाजपा के पूर्व विधायक जितेंद्र डागा, ब्रह्मानंद रत्नाकर व कांग्रेस के पूर्व जिला पंचायत सदस्य विष्णु विश्वकर्मा व कांग्रेस के सैय्यद साजिद अली अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ बागी हो गए हैं। उन्होंने नामांकन जमा करने के अंतिम दिन शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन जमा किये। जितेंद्र डागा ने हुजूर से, ब्रह्मानंद रत्नाकर ने बैरसिया से पर्चा भरा। अब इन दोनों सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। हुजूर से कांग्रेस के ही विष्णु विश्वकर्मा ने नामांकन जमा कर कांग्रेस उम्मीदवार नरेश ज्ञानचंदानी के लिए तथा भोपाल मध्य सीट से सैय्यद साजिद अली ने नामांकन भरकर आरिफ मसूद के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। इधर गोविंदपुरा सीट से भाजपा उम्मीदवार कृष्णा गौर ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के साथ पहुंचकर पर्चा भरा। भोपाल उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस के आरिफ अकील व भाजपा की फातिमा रसूल सिद्दीकी ने भी अपने नामांकन जमा किए। इधर सपाक्स के डॉ. केएल साहू ने नामांकन जमा कर सभी को चौका दिया है।