शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए मंच पर पहुंचे तो उनका स्वागत तोरण ध्वनि से किया गया

नई दिल्ली: शुभ घड़ी के हिसाब से ही उद्धव ठाकरे ने केसरिया रंग का कुर्ता पहन रखा था. इसका डिजायन ठीक वैसा ही था जैसी बाला साहेब ठाकरे के कुर्ते का होता था. केसरिया रंग शिवसेना का ऑफीशियल रंग है. पार्टी के निशान में जिन दो रंगों का इस्तेमाल हुआ है उनमें से एक केसरिया रंग भी है. केसरिया रंग की अपनी एक खासियत होती है. व्यक्ति और उसके विचारों को दर्शाने में इस रंग का विशेष महत्व है. पौराणिक और धार्मिक दृष्टि से भी इस रंग को शुभ माना जाता है. मुंबई के शिवाजी पार्क में जैसे ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए मंच पर पहुंचे तो उनका स्वागत तोरण ध्वनि से किया गया. पूरे शपथ ग्रहण समारोह में विधि- विधान और शुभ महुर्त का विशेष ध्यान रखा गया. 
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment