अजित पवार के साथ जल्द एक और मीटिंग की उम्मीद: एनसीपी नेता जयंत पाटिल

मुंबई: सियासी ऊंट किस करवट बैठ जाए समझना मुश्किल हे ऐसे ही हालात हैं महारष्ट्र की राजनीती की आज सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र को लेकर सुनवाई हुई. कोर्ट अब कल इस मामले में अपना आदेश सुनाएगा. सभी पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि कल मंगलवार को साढ़ें दस बजे फैसला सुनाया जाएगा. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने अपनी याचिका में कहा है कि राज्य में जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट कराया जाए.
इस बीच एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने अजित पवार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही उनसे एक बार फिर मिलने की उम्मीद कर रहे हैं. जयंत पाटिल ने कहा,’’हमने एक बार अजित पवार से बातचीत की थी, जल्द ही एक और बार मुलाकात की उम्मीद कर रहे हैं.’’

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment