मैं NCP में हूं और रहूंगा, शरद पवार ही हमारे नेता: अजित पवार

मुंबई: महाराष्ट्र में पवार पॉलिटिक्स में नई नई कड़ियाँ जुड़ती जा रही हैं विवादों में घिरे नवनियुक्त उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने एक बार फिर कहा है कि बीजेपी-एनसीपी गठबंधन अगले पांच साल तक सूबे को स्थिर सरकार देगी. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा है कि वे एनसीपी में हैं और हमेशा एनसीपी में ही रहेंगे और शरद पवार साहब हमारे नेता हैं. अजित पवार कुछ देर से ताबड़तोड़ ट्वीट कर रहे हैं. कुछ ही देर पहले उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था कि वे महाराष्ट्र में स्थायी सरकार देंगे.

एनसीपी में हूं, एनसीपी में ही रहूंगा-अजित

इसके कुछ ही देर बाद अजित पवार ने एक और ट्वीट किया और लिखा, "मैं एनसीपी में हूं और हमेशा एनसीपी में ही रहूंगा, और शरद पवार साहेब हमारे नेता हैं. हमारे बीजेपी-एनसीपी गठबंधन महाराष्ट्र में अगले पांच साल के लिए स्थिर सरकार देगी, ये सरकार राज्य और लोगों के कल्याण के लिए गंभीरता से काम करेगी."
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment