स्ट्रांग रूम को किया गया सील 24 दिसम्बर को होगी मतगणना


रायगढ़: नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए 21 दिसम्बर को हुए मतदान के बाद नगर निगम रायगढ़ की मतपेटी को देर रात केआईटी कालेज में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया। इसी तरह अन्य नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के भी मतपेटियों को संबंधित नगरीय निकायों के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया। नगर पालिक निगम रायगढ़ हेतु मतपेटी के लिए स्ट्रांग रूम को सील करते समय सामान्य प्रेक्षक श्री अनुराग पाण्डेय, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यशवंत कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.ए.कुरूवंशी, एसडीएम श्री आशीष देवांगन एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सीलिंग का कार्य किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यशंवत कुमार ने बताया कि 24 दिसम्बर को मतगणना का कार्य आरंभ हो जाएगा। इसके लिए सुरक्षा से संबंधित समस्त प्रबंध किए गए है। 
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment