नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून 2019 के विरोध में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद दिल्ली पहुंच गए हैं. दिन में जामा मस्जिद से जंतर-मंतर तक मार्च निकालने के दौरान दरियागंज के पास कथित रूप से उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. बहरहाल, पूरे घटनाक्रम पर पुलिस ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है. वहीं शुक्रवार शाम, इंडिया टुडे से बात के दौरान उन्होंने भागने की बात स्वीकार नहीं की.
उनसे पूछा गया कि वो क्यों विरोध कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में चंद्रशेखर आजाद ने मोदी सरकार पर देश बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो लोगों की आवाज को दबाना चाहते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वो चाहें तो हमें गोली मार सकते हैं. हम लोगों का विरोध प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा. उन्होंने आगे कहा, 'पुलिस ने हमें बाहर मार्च करने से मना किया है तो हमलोग जामा मस्जिद के अंदर बैठकर ही विरोध कर रहे हैं. लेकिन पुलिस का व्यवहार गुंडों जैसा है. हम लोग बाबा साहेब अंबेडकर को मानने वाले हैं. मैं गिरफ्तारी देने को तैयार हूं. पुलिस मुझे गिरफ्तार कर सकती है लेकिन कल से बहुजन समाज के लोगों का दूसरा आंदोलन शुरू हो जाएगा. हमारे संविधान को बर्बाद किया जा रहा है. देश के सभी लोगों को इसे बचाने के लिए आगे आना चाहिए. मुस्लिमों के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है
उनसे पूछा गया कि वो क्यों विरोध कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में चंद्रशेखर आजाद ने मोदी सरकार पर देश बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो लोगों की आवाज को दबाना चाहते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वो चाहें तो हमें गोली मार सकते हैं. हम लोगों का विरोध प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा. उन्होंने आगे कहा, 'पुलिस ने हमें बाहर मार्च करने से मना किया है तो हमलोग जामा मस्जिद के अंदर बैठकर ही विरोध कर रहे हैं. लेकिन पुलिस का व्यवहार गुंडों जैसा है. हम लोग बाबा साहेब अंबेडकर को मानने वाले हैं. मैं गिरफ्तारी देने को तैयार हूं. पुलिस मुझे गिरफ्तार कर सकती है लेकिन कल से बहुजन समाज के लोगों का दूसरा आंदोलन शुरू हो जाएगा. हमारे संविधान को बर्बाद किया जा रहा है. देश के सभी लोगों को इसे बचाने के लिए आगे आना चाहिए. मुस्लिमों के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया जा रहा है
0 comments:
Post a Comment