मुझे राजनीति में न घसीटें: अदनान सामी

सिंगर अदनान सामी को भारत सरकार की ओर से पद्मश्री अवॉर्ड दिया गया. लेकिन अदनान को मिले सरकार के इस सम्मान पर कई लोगों ने नाराजगी जताई. स्वरा भास्कर, रजा मुराद जैसे बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर जयपुर के संत समाज तक कई लोगों ने अदनान पर यह अवॉर्ड मिलने पर सवाल खड़े किए. अब उन सभी लोगों को जवाब देते हुए अदनान ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है, अदनान ने अपने नए गाने 'तू याद आया' की लॉन्चिग सेरेमनी पर इस मामले का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वे संगीतकार हैं और उन्हें राजनीतिक बहस में नहीं घसीटा जाना चाहिए. अदनान ने कहा- 'यह सारी चीज राजनीति है. मैं कोई राजनेता नहीं हूं. मैं संगीतकार हूं.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment