नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने देश में आजादी-आजादी के लगने वाले नारे पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश तो पहले से आजाद है, फिर ये आजादी के नारे क्यों लग रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि देश में अनुच्छेद 19 (1) के तहत पहले से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है. रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'आजकल हमें कुछ जगहों पर आजादी-आजादी के नारे सुनने को मिलते हैं. मैं पूछता हूं कि किस चीज से आजादी की बात की जा रही है. देश आजाद है. लोग सरकार की खुलेआम आलोचना कर रहे हैं. लोग किसी को चुन सकते हैं या किसी को नकार सकते हैं. फिर किस बात की आजादी चाहिए.'
0 comments:
Post a Comment