अम्बिकापुर: लोक निर्माण विभाग के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने शनिवार को गंगापुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण तथा एमसीआई के मानकों के अनुरूप निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने भवन के ले-आउट प्लान सहित परिसर के पूरे जमीन का नक्शा देखा और अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने मेडिकल कालेज परिसर मे स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर बजट प्रावधान करने के निर्देश दिए।
सचिव श्री परदेशी ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज परिसर के पूरे क्षेत्र का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ऑडिटोरियम भवन निर्माण शीघ्र प्रराम्भ करने हेतु ले आउट शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए, वहीं गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण में तेजी लाकर सिम्तबर तक पूरा करने कहा। मेडिकल कालेज परिसर में पानी एवं बिजली की कोई कमी न हो इसके लिए पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कालेज परिसर के अंदर बनने वाले करीब 4 किलोमीटर सीसी रोड का काम भी जल्दी शुरू करने कहा। उन्होंने नाला के किनारे की मिट्टी में नमी को दृष्टि रखते हुए वहाँ निर्माण कार्य में विशेष ध्यान देने कहा तथा रिटेनिंग वाल बनाने के निर्देश दिए। परिसर के अंदर हरियाली बनाये रखने हेतु खाली जमीन में गार्डन विकसित करने कहा।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मेडिकल कालेज एवं अन्य भवन का निर्माण करीब 336 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। मेडिकल कालेज भवन 500 बेड का भूतल सहित तीन मंजिला होगा। बिजली की व्यवस्था हेतु 33 केवी के दो लाईन रहेगी वहीं 24 घण्टे पानी की पर्याप्त व्यवस्था के लिये नगर निगम की टंकी से पाइप लाइन की विशेष व्यवस्था रहेगी।
इस दौरान लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री वीके भतपहरी, मेडिकल कालेज के डीन डॉ आर.के.सिंह अधीक्षण अभियंता श्री समय लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment