राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण तथा सेतु निगम की समीक्षा सम्पन्न
अम्बिकापुर: लोक निर्माण विभाग में सचिंव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय राजमार्ग, सेतु निगम तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा शिवनगर-अम्बिकापुर तथा अम्बिकापुर-सीतापुर तक बनाए जा रहे सड़क के लेट-लतीफी पर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि सड़क तथा अन्य संरचनाओं के निर्माण कार्य काफी धीमा है। हर हाल में मार्ग में आने वाले पुलियों एवं अन्य संरचनाओ का निर्माण बारिश से पहले हो जाना चाहिए। इसके लिए अधीक्षण अभियंता अम्बिकापुर में कैम्प लगाकर हर सप्ताह मिनिटरिंग करें और समय पर काम पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिन में कार्य में प्रगति दिखनी चाहिए। लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
सचिव श्री परदेशी ने राष्टीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा निर्माणाधीन शिवनगर से अम्बिकापुर सड़क की समीक्षा करते हुए कहा कि लोगों को आवागमन में परेशानी न हो इसके लिये खुदाई से पहले वैकल्पिक मार्ग तैयार करें। मशीनरी एवं मानव संसाधन बढ़ाकर कार्य मे तेजी लाएं और बरसात से पहले पूरा करें। उन्होंने सेतु निगम द्वारा उदयपुर विकासखंड के पवनगिरी-सरगवां एवं दौलतपुर-चकेरी में अटेम नदी पर बन रहे पुल को गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर पूरा करने के निर्देश दिये।
श्री परदेशी ने लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले सड़को के मरम्मत के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य शासन ने सड़क मरम्मत के लिए राशि जारी कर दी है।सड़को के मरम्मत एवं पेच रिपेयर कार्य बरसात के पहले पूरा करें। सड़क मरमत गुणवत्तापूर्ण हो ताकि बरसात में न उखड़े और आवागमन में परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि भवनों के निर्माण कार्य मे गुणवत्ता के साथ ही ले-आउट इस प्रकार तैयार करें कि हवा और रोशनी का पर्याप्त मात्रा में भवन में प्रवेश हो। गुणवत्ता जांच हेतु टेसिं्टग लैब की व्यवस्था रखें। श्री परदेशी ने दरिमा एयर पोर्ट के विस्तार की समीक्षा करते हुए कहा कि ओएलएस सर्वे शीघ्र कराएं और उसके रिपोर्ट के मुताबिक रन-वे के लंम्बाई-चौड़ाई में विस्तार करें। जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता हो तो उसके लिए आवश्यक कार्यवाही करें।
श्री परदेशी ने भवनों के गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि निर्माण कार्य का एसडीओ द्वारा शत प्रतिशत सुपरविजन किया जाय कहीं भी गुणवत्ता में समझौता न करें। जहां निर्माण कार्य जमीन संबंधी मामलों में कारण अप्रारंभ है उन्हें शीघ्र प्रारंभ कराने के लिए राजस्व विभाग से समन्वय कर कार्य प्रारंभ कराएं।
कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने कहा कि शिवपुर-अम्बिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य बहुत धीमा चल रहा है। पीक्यूसी मशीन तथा मानव संसाधन बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज, संत गहिरा गुरु विश्विद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, ट्रांजिट हॉस्टल, छात्रावास जैसे महत्वपूर्ण भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है। इनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री वी.के. भतपहरी सहित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग तथा सेतु निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment