जूनियर भारतीय टीम के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई हाल ही में खत्म हुए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 17 विकेट निकाले, लेकिन फाइनल में बांग्लादेश के खिलाड़ियों के साथ हुए विवाद के कारण उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया. बांग्लादेश ने प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली भारत की अंडर-19 टीम को तीन विकेट से मात दे खिताब जीत लिया. पोटचेफ्स्ट्रूम (दक्षिण अफ्रीका) के सेनवेस पार्क मैदान पर खेले गए मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कहासुनी होने लगी और कुछ खिलाड़ियों ने तो धक्का-मुक्की भी की. रवि के पिता मांगीलाल बिश्नोई इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं. उनका कहना है कि रवि अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पाया और अपने आपा खो बैठा.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment