नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर संसद में सुबह से काउंटिंग शुरू हो चुकी है। ऐसा दूसरी बार होगा जब देश के सर्वोच्च पद पर कोई दलित समुदाय से चुना जाएगा। नतीजों का अधिकृत ऐलान शाम 5 बजे के बाद ही हो पाएगा, लेकिन, अभी से यह माना जा रहा है कि नए प्रेसीडेंट के रूप में #NDA के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत तय है। इसके साथ ही रामनाथ कोविंद की जीत का जश्न पहले से मनाया जाने लगा है। जीत से पहले ही एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के गांव परौंख में जश्न मनाया जा रहा हैखास बात है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोविंद की जीत पर इतना यकीन है कि उन्होंने वोटिंग से पहले ही उन्हें जीत की बधाई दे दी थी।
दूसरी तरफ, क्रॉस वोटिंग और विपक्ष में आई दरार से माना जा रहा है कि विपक्षी दलों की उम्मीदवार मीरा कुमार की हार तय है। विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार का कहना है कि मूल्यों की राजनीति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता है।
इस बार के राष्ट्रपति चुनाव ऐतिहासिक हैं। संभवत: पहली बार किसी भी दल ने दूसरे उम्मीदवार पर अमर्यादित टिप्पणी या बेवजह बयानबाजी नहीं की।
— Narendra Modi (@narendramodi) July 16, 2017
बता दें कि 17 जुलाई को हुए राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग की मतपेटियां संसद भवन परिसर में पहुंच चुकी हैं। इस मतदान में करीब 99 फीसदी वोटिंग हुई, जिसमें 776 सांसदों और 4,120 विधायकों को मत डालने का अधिकार था। निर्वाचक मंडल के कुल मतों की कीमत 10,98,903 है।
वोटों की गिनती को समझा जाए तो ज्यादा वोट हासिल करने वाला प्रेसिडेंट नहीं बन पाता, बल्कि वो उम्मीदवार जीतता है, जो सांसदों और विधायकों के वोटों का कुल आधा वेटेज या उससे ज्यादा हिस्सा हासिल कर लें।

0 comments:
Post a Comment