पटना। बेनामी संपत्त्ति मामले में फंसे डिप्टी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया। बुधवार शाम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चौंकाते हुए राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद हुए अप्रत्याशित घटना क्रम में भाजपा ने आनन-फानन में तीन सदस्यीय टीम क ऐलान किया और तुरंत जनता दल यूनाइटेड को समर्थन देने का ऐलान भी कर दिया। इसी के साथ साफ हो गया कि बिहार में अब महागठबंधन टूट चूका है। भाजपा के समर्थन से जनता दल यूनाइटेड की सरकार बैन गई। गुरुवार को NITISH KUMAR स्ने Cm पद की शपथ ली।
गौरतलब है कि नीतीश ने इस्तीफा देने के साथ ही बेनामी संपत्ति मामले में लालू यादव एंड फैमिली को घेरा तो आरजेडी सुप्रीमो ने नीतीश को हत्या और आर्म्स ऐक्ट का आरोपी करार दे दिया। लालू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबूत के तौर पर कुछ डॉक्युमेंट भी दिखाए। लालू ने कहा कि नीतीश को अपने फंसने का अंदाजा लग चुका था इसलिए उन्होंने बीजेपी से पहले ही सेटिंग कर ली। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इधर नीतीश ने इस्तीफा दिया उधर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दिया। लालू के मुताबिक यह सेटिंग की बात को साबित करता है।
लालू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबूत के तौर पर कुछ डॉक्युमेंट भी दिखाए। लालू ने कहा कि नीतीश को अपने फंसने का अंदाजा लग चुका था इसलिए उन्होंने बीजेपी से पहले ही सेटिंग कर ली। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इधर नीतीश ने इस्तीफा दिया उधर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दिया। लालू के मुताबिक यह सेटिंग की बात को साबित करता है। लालू यादव ने कहा, 'मैंने रात को भी नीतीश से 40 मिनट बात की थी, लेकिन उन्होंने कोई इस्तीफा नहीं मांगा था। नीतीश ने इतना कहा था कि आरोपों पर सफाई दीजिएगा, कोई हड़बड़ी नहीं है।
0 comments:
Post a Comment