लालू ने नीतीश को कहा भस्मासुर, पार्टी में फूट से हलचल तेज

न्यू दिल्ली। बुधवार से जारी बिहार की राजनीती उथलपुथल गुरुवार को भी काम होने का नाम नहीं ले रही है। सुबह 11 बजे जहां नितीश कुमार ने शपथ ले ली। वहीं इसके बाद RJD चीफ लालूप्रसाद यादव ने नीतीश पर अपने आरोप दोहराए। उन्होंने तो cm नीतीश को गठबंधन तोड़ने पर भस्मासुर तक कह डाला। इससे पहले उनके बेटे तेजस्वी ने कहा कि राज्यपाल ने सबसे बड़े दल को सरकार बनाने का न्यौता नहीं दिया। हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

यह है सरकार बनाने का गणित
पार्टी           MLA
आरजेडी      80
JDU           71
CONG        25
BJP           53+अन्य
OTHER      07

बागियों पर नजर
नीतीश के निर्णय पर उनकी ही पार्टी मद घमासान मचा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक़ 18 mla पार्टी से बगावत कर लालूप्रसाद यादव की पार्टी rjd को समर्थन दे सकते है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment