4G फीचर वाला फोन लांच, '0' रुपए कीमत...अंबानी का धमाका

नई दिल्ली, एजेंसी। रिलायंस जियो की सालाना बैठक में शुक्रवार को चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एक बार फिर धमाका कर दिया। उन्होंने जियो इंफोकॉम में जियो के नए फीचर फोन का ऐलान किया है। इस 4जी फीचर फोन की विशेषताएं बताते हुए मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने बिग स्क्रीन पर डेमो दिया। जियो का यह 4जी फीचर फोन आवाज पर आॅपरेट करेगा यानी कि इसे आप बिना कीबोर्ड प्रेस किए भी इसे यूज कर सकते हैं। यह जियोफोन यूजर्स को फ्री में मिलेगा। जियोफोन लेने वाले लोगों को सिक्यॉरिटी मनी के तौर पर 1,500 रुपए चुकाने होंगे, जिसे कंपनी 3 साल बाद रिफंड करेगी। अंबानी ने कहा कि फ्री की चीज के मिसयूज का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए सिक्यॉरिटी डिपॉजिट का फैसला लिया गया है। 

15 अगस्त से टेस्टिंग के लिए जियोफोन उपलब्ध होगा। इसकी बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सितंबर में इस फोन की डिलिवरी शुरू होगी। अंबानी ने कहा कि हम हर सप्ताह 50 लाख लोगों तक जियोफोन पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।

यह है खासियत
ये सुविधा: जियो धन धनाधन के 309 रुपए के प्लान लेने वाले लोग भी 3 से 4 घंटे टीवी पर मनचाहे विडियो देख सकेंगे।

ये होंगे प्लान: 24 रुपए का दो दिन का प्लान और 54 रुपए का साप्ताहिक प्लान भी लॉन्च किया।

अनलिमिटेड डेटा: जियोफोन पर यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलेगी। 

सस्ता प्लान: जियो अनलिमिटेड धनधनाधन प्लान सिर्फ 153 रुपए में उपलब्ध होगा।

वाइस कॉलिंग फ्री: इस फोन पर वॉइस कॉलिंग हमेशा फ्री रहेगी। 50 करोड़ यूजर्स तक जियोफोन पहुंचेगा।

भावुक हो गईं कोकिला बेन
जब मुकेश अबंनी ने अपने पिता की तारिफ की तो वहां उपस्थित उनकी मां भावुक हो गई। इसके बाद नीता अंबानी ने उनके पास जाकर कोकिलाबेन को गले लगाया। 




4,700 गुना बढ़ा ग्रुप का टर्नओवर
बता दें कि ये रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 40वीं ऐनुअल जनरल मीटिंग है। इस मीटिंग में मुकेश अंबानी अपने 40 साल के सफर के बारे में बताया।  40 सालों का सफर बताते हुए चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारा टर्नओवर 70 करोड़ से बढ़कर 3,30,000 करोड़ हो गया है। यह इजाफा 4,700 गुना है। नेट प्रॉफिट भी 3 करोड़ से बढ़कर करीब 30,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। इस तरह यह इजाफा 10,000 गुना है। कुल असेट्स भी 33 करोड़ बढ़कर 7,000 करोड़ रुपये हो गई है। मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 10 करोड़ से बढ़कर 5,00,000 करोड़ रुपए हो गया है। इन 40 सालों में हमारा मार्केट कैपिटलाइजेशन 50,000 गुना बढ़ गया है। 1997 में रिलायंस में निवेश किए गए 1,000 रुपए के शेयर आज 16.5 लाख रुपये की कीमत के हैं। अंबानी ने कहा कि आसान शब्दों में कहें तो बीते 40 सालों में आपका पैसा लगभग हर ढाई साल में दोगुना हुआ है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment