सेल्फी के चक्कर में 8 दोस्त डूबे, गए थे बर्थडे मनाने

नागपुर, एजेन्सी। नागपुर से महज 25 किलोमीटर दूर स्थित महा राष्ट्र के वेना डैम में एक नाव पलटने से मरने वाले युवकों की संख्‍या बढ़कर पांच हो गई है। जबकि तीन अन्‍य अब भी लापता हैं। रविवार शाम को कुल 11 युवक पिकनिक मनाने वेना डैम पहुंचे थे, तभी यह हादसा हो गया। हालांकि इनमें से तीन अपनी जान बचाने में सफल रहे। 

मिली जानकारी के अनुसार सेल्‍फी के चक्‍कर में यह हादसा हुआ है। युवक सेल्‍फी लेने में व्‍यस्‍त थे, तभी नाव पलट गई। फिलहाल बचाव अभियान जारी है, इसके लिए घटनास्‍थल पर दो टीमें मौजूद हैं। नागपुर के अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक सुरेश भोवत ने ने बताया कि कुछ लड़के पिकनिक के लिए आए थे। वे मछली मारने वाली नाव लेकर गए, जो डूब गई। हम एनडीआरएफ की भी मदद लेंगे।

 

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment