स्टूडेंट्स को 84 दिनों तक एक जीबी डाटा: वोडाफोन

नई दिल्ली, एजेंसी। भारत के दूसरी सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया ने दिल्ली-एनसीआर के स्टूडेंट्स के लिए एक नए कैंपस सरवाइवल किट की शुरुआत की है। छात्रों को इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 1जीबी डाटा 84 दिनों के लिए दिया जाएगा।
इस प्लान के तहत हर किट में डील्स से युक्त एक बुकलेट दी गई है, जिसमें रिचार्ज वाउचर्स और ओला, जोमैटो एवं कई अन्य ब्रांड्स की ओर से डिस्काउंट कूपन शामिल हैं। इसके अलावा किफायती/पैसा वसूल लाइफ हैक्स की एक सीरीज भी दी गई है। साथ ही वोडाफोन रेडियो और अन्य प्लेटफॉर्म्स के जरिए मनी हैक्स के फायदे बताया जाएंगे।
वोडाफोन दिल्ली-एनसीआर के बिजनेस हेड आलोक वर्मा ने कहा, ‘वोडाफोन कैंपस सरवाइवल किट एक ऐसी पेशकश है, जो बिना किसी समझौते के उन्हें बेहतरीन टेलीकॉम और नॉन-टेलीकॉम डील्स उपलब्ध कराती है और अपने कॉलेज जीवन का पूरा आनंद उठाने का मौका देती है।’

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment