रेलवे का खाना खराब तो घर से खाना लाएं: CRB

वाराणसी।  रेलवे बोर्ड के चेयरमैन (सीआरबी) एके मित्तल ने एक अजीबोगरीब सुझाव दिया है। उनका कहना है कि ‘यदि रेलवे का खाना खराब है तो यात्री घर से खाना लाएं क्योंकि घर का भोजन सबसे अच्छा होता है। यह भी संभव न हो तो ई-कैटरिंग की मदद लें। यह जवाब कैंट रेलवे स्टेशन पर उस समय दिए जब पैंट्री कार के खाने की गुणवत्ता पर मीडिया ने सवाल उठाए।
चेयरमैन ने माना कि कैग रिपोर्ट में रेलवे के भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए हैं। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि रेलवे में भोजन, पानी व यात्री सुविधाओं की मॉनिटरिंग होती है। वैसे बेस किचन से भोजन उपलब्ध कराने की भी योजना है। इसके मूर्तरूप लेने पर कम शिकायतें आएंगी।

सीआरबी ने कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं व यहां चल रही रेल की विकास योजनाओं का जायजा लिया। नए यात्री आश्रय में नलों से टपक रहे पानी पर आला अधिकारियों पर तंज कसते हुए कहा, मालूम था कि निरीक्षण होना है तब यह हाल। इसी कक्ष के केबिन में गंदगी देख बोले, क्या हालत बना रखी है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment