पटना। महागठबंधन तोड़ने को लेकर नाराज चल रहे शरद यादव को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का खुला आमंत्रण मिला है। उन्होंने रविवार सुबह ट्वीट किया, ‘गरीब, वंचित और उपेक्षित जमात के हुकूमत की खातिर हम वैचारिक रूप से साथ सभी सहयोगियों को लेकर खेत-खलिहान से लेकर सड़क व संसद तक संघर्ष करेंगे। हमने और शरद यादव ने साथ लाठी खाई हैं। संघर्ष किया है। आज देश को फिर संघर्ष की जरूरत है। शोषित और उत्पीड़ित वर्गों के लिए हमें लड़ना होगा। गरीब, वंचित और किसान को संकट/आपदा से निकालने के लिए हम नया आंदोलन खड़ा करेंगे।’
लालू ने कहा, ‘शरद भाई,आइए सभी मिलकर दक्षिणपंथी तानाशाही को नेस्तनाबूद करें। नीतीश कुमार, कफन में जेब नहीं होती, लेकिन कुकर्मों का दाग जरूर होता है। जनता और मालिक सबके सब कर्मों का लेखा-जोखा रखते है। धीरज रखिए।’ बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद से जनता दल यूनाइटेड में शुरू हुई बगावत के बीच लालू का यह ट्वीट आया है। शनिवार को नीतीश कैबिनेट के 27 मंत्रियों ने शपथ ली, लेकिन शरद यादव शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने नहीं पहुंचे।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)

0 comments:
Post a Comment