85 साल में विदेशी धरती पर भारत की सबसे बड़ी जीत

नई दिल्ली। श्रीलंका को चौथा दिन खत्म होने के साथ ही साथ ही भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है।  गॉल टेस्ट में 550 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 245 रन ही बना पाई। इसके साथ ही भारत ने 85 साल के अपने टेस्ट इतिहास में विदेशी धरती पर रन के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले 1986 में भारत ने इंग्लैंड को लीड्स टेस्ट में 279 रनों से मात दी थी। इसके साथ ही यह श्रीलंका की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले श्रीलंका 1994 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए  301 रनों से हारा था। वहीं केपटाउन में इसी साल (2017) में  282 रनों से दक्षिण अफ्रीका के हारा था। श्रीलंका के हाथों पिछली बार अगस्त 2015 में गॉल टेस्ट हारने के बाद से भारत ने अबतक 24 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 18 में उसे जीत मिली। इस दौरान भारत ने एक टेस्ट मैच ही गंवाया, जबकि 5 टेस्ट ड्रॉ रहे। भारत की जीत का प्रतिशत 75 रहा।

ये है सबसे बड़ी जीत

304 गॉल, 2017
279 लीड्स, 1986
278 कोलंबो , 2015
272 आॅकलैंड, 1968

भारत की यह चौथी बड़ी जीत है रनों के लिहाज से

337 विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका, दिल्ली, 2015
 321 विरुद्ध, न्यूजीलैंड, इंदौर, 2016
 320 विरुद्ध आॅस्ट्रेलिया, मोहाली, 2008
 304 विरुद्ध श्रीलंका, गॉल, 2017

श्रीलंका की तीन बड़ी टेस्ट हार में से दो हार उसे इसी साल मिली
304 रन, विरुद्ध भारत, गॉल
282 रन, विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका, केप टाउन
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment