एयरपोर्ट पर कारतूस लेकर पहुंचे राजगढ़ टीआई

भोपाल, ब्यूरो। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर शनिवार को हड़कंप मच गया। जांच के दौरान राजगढ़ जिले के टॉफिक थाना प्रभारी अनिल बामनिया के पास चार जिंदा कारतूस पाए गए। बताया जा रहा है इस दौरान उनके साथ एक महिला भी थी।  सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट वीरेंद्र सिंह के अनुसार राजगढ़ जिले में तैनात यातायात निरीक्षक अनिल बावनिया को जेट एयरवेज की सुबह 6: 55 की फ्लाइट से मुंबई जाना था। सुबह 6:12 मिनट पर जेट एयरवेज अथॉरिटी ने उनका बैग चेक किया। सुरक्षा जांच के दौरान बैग में चार जिंदा कारतूस निकले। इस मामले के खुलासे के बाद जेट एयरलाइंस स्टाफ ने पूरा मामला सीआईएसएफ को सौंप दिया।

अब गांधीनगर थाने के हवाले मामला
आनन- फानन में एयरलाइंस के सुरक्षा स्टाफ ने तत्काल बैग को अलग किया और बोर्डिंग पास निरस्त कर महिला और टीआई को सीआईएसएफ के हवाले किया गया। इसके बाद पूरा मामला गांधीनगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

रास्ते में गायब हो गई महिला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांधी नगर पुलिस जब एयरपोर्ट से टीआई अनिल बामनिया और महिला को साथ लेकर आई थी तो रास्ते में महिला कहां गायब हो गई। पुलिस सूत्रों की मानें तो महिला को पुलिस ने बीच रास्ते में की कहीं उतार दिया गया था।

टीआई की सफाई
भूल से कारतूस बैग में रख गए थे। वह मेरे पूर्व पोस्टिंग के समय के हैं। कारतूस में दो इंसाज रायफल और दो 9 एमएम की पिस्टल के हैं।  मेरे साथ कोई महिला सफर नहीं कर रही थी। मेरी एक रिश्तेदार मुबंई में बीमार हैं, उनको देखने के लिए जा रहा था।
अनिल बामनिया, थाना प्रभारी

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment