भोपाल ब्यूरो। मध्यप्रदेश से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी नद देश क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान आंदोलन पर चुप्पी को लेकर सवाल उठाये हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि एक कृषि प्रधान देश का प्रधान-मंत्री चुप क्यूं है।
उन्होंने आगे लिखा है की एक कृषि प्रधान देश का प्रधानमंत्री 60 किसानों की मौत पर भी मौन है। मौत को जनता सबसे बड़ी भुल के रूप मे याद करेगी।
इसके अलावा एक अन्य ट्वीट मे मध्यप्रदेश के आनन्द मंत्रालय को लेकर सवाल खड़े किये है। विधायक जीतू पटवारी ने सुबह 7•39 मिनट पर किए ट्वीट मे लिखा है की 'सुना हैं मध्यप्रदेश में आनंद मंत्रालय है। एक माह मे 60 किसानों की खुदकुशी का आनन्द ? यही है आनंद तो फिर धिक्कार है।
Tweet: https://twitter.com/jitupatwari/status/882783629247602688?s=09
0 comments:
Post a Comment