मेलबर्न है दुनिया का सबसे शानदार शहर तो कराची सबसे खराब

नई दिल्ली। आॅस्ट्रेलिया का मेलबर्न दुनिया में रहने लायक सबसे शानदार शहर है, जबकि कराची और ढाका इस लिहाज से सबसे खराब शहरों में शामिल हैं। द इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट की ग्लोबल लिवेबिलिटी रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान का कराची दुनिया के सबसे खराब शहरों में शुमार है, तो वहीं भारत का कोई भी शहर इस लिस्ट के टॉप 10 में जगह नहीं बना पाया है।

रिपोर्ट के अनुसार, रहने लायक सबसे शानदार शहरों में मेलबर्न के बाद आॅस्ट्रिया की राजधानी वियना दूसरे स्थान पर तथा कनाडा का वैंकूवर तीसरे स्थान पर रहा है। अन्य शीर्ष शहरों में चौथे से दसवें स्थान पर क्रमश: कैलगरी, एडीलेड, पर्थ, आॅकलैंड, हेल्सिंकी और हैमबर्ग काबिज है।

दुनिया के 140 शहरों के इस सर्वेक्षण में पहले पांच पायदान के शहर पिछली रिपोर्ट से अपरिवर्तति हैं। भारत का कोई भी शहर शीर्ष 10 शहरों में जगह पाने में नाकामयाब रहा है। 10 निचले शहरों में भी भारत का कोई शहर नहीं है।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment