भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष से जेपी नड्डा अब पूर्णकालिक अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. नड्डा की बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर आज नाम की घोषणा पार्टी के दिग्गज नेता करेंगे. बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर नड्डा काकार्यकाल 2023 तक है. जेपी नड्डा का बीजेपी के एक आम कार्यकर्ता से विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के हाई-प्रोफाइल नेता बनने का सफर काफी लंबा रहा है, लेकिन असल चुनौती अब उनके सामने होगी. अमित शाह ने बीजेपी को जिस जगह लाकर खड़ा किया है पार्टी को वहां से आगे ले जाने और दक्षिण भारत में कमल खिलाने की चुनौती है तो पूर्वात्तर के किले को अब बचाए रखने का भी चैलेंज होगा
0 comments:
Post a Comment