यमन: मलबे में बिखरी लाशें, खून से सने कारपेट

यमन के मारिब शहर में हाहाकार मचा हुआ है. सैन्य शिविर में स्थित मस्जिद में हुए हमले में अबतक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मस्जिद के मलबे में चिथड़े उड़े शरीर के टुकड़े पड़े हैं. मस्जिद की दीवारें पर खून के छीटों से जगह-जगह लाल पड़ गई है. फर्श पर बिछी कालीनें भी खून से सनी हुई है. शाम की नमाज और मिसाइल की बौछार शनिवार को राजधानी सना के पूर्वी छोर में करीब 170 किलोमीटर दूरी पर स्थित मारिब शहर में शाम को एक सैन्य शिविर में लोग नमाज पढ़ रहे थे. तभी मस्जिद पर मिसाइलों की बौछार होने लगी. ड्रोन बम बरसाने लगे और देखते ही देखते वहां कोहराम मच गया. नमाज पढ़ने वालों में सैनिक और स्थानीय नागरिक दोनों ही थे. अचानक हुए हमले से लोगों को कुछ समझ नहीं आया.

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment